Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी फिर से एक नई मुसीबत में पड़ गए हैं. दरअसल रांची की हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. उन्होंने हाई कोर्ट में अमित शाह से जुड़े मामले में याचिका लगाई थी, एमपी एमएलए कोर्ट के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया अब ये मामला निचली अदालत में चलेगा बता दें मामला अमित शाह से जुड़ा हुआ है.
क्या है मामला
दरअसल साल 2018 में राहुल गांधी ने अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद भाजपा के झारखंड जिला उपाध्यक्ष ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया था. भाजपा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा ने बाद में उन पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया था. बता दे पिछली सुनवाई में निचली अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रायल कोर्ट में चल रहे हैं मामले को रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में अपील की थी.
ये भी पढ़ें:- इस तारीख से होगी IPL की शुरुआत, जाने पहले मुकाबले किस्से
कोर्ट ने क्या कहा
कोर्ट और कानून पर नजर रखने वाली वेबसाइट लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि “राहुल गांधी के दिए गए भाषण में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व पर सत्ता के नशे में चूर होने का झूठा आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हत्या के आरोपी व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी में लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे.”
ये भी पढ़ें:- कर्नाटक में मंदिरों से टैक्स वसूलेगी सरकार, Karnataka Temple Tax Bill हुआ सदन से पास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.