G20 बैठक में Kharge को न बुलाए जाने पर भड़के Rahul, कहा- ’60 प्रतिशत आबादी के नेता का महत्व नहीं…’

0

G20 Summit dinner party Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge: हिंदुस्तान G-20 शिखर सम्मलेन का आयोजन कर रहा है. जिसमें विश्व के अलग अलग 20 देशों के मुखिया हिंदुस्तान आएंगे। इसी दौरान रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया है. जिसमें राज्यसभा से नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाया गया है. इसके बाद विवाद बढ़ गया है, जिसपर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को घेरा है. इन दिनों यूरोप दौरे पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार का यह फैसला आपको बहुत कुछ बताता है.

यूरोप दौरे पर चल रहे राहुल ने बेल्जियम में एक प्रेस वार्ता के दौरान G-20 समिट के रात्रिभोज में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाए जाने के प्रश्न पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि इसमें विरोधाभास क्या है? उन्होंने विपक्ष के नेता को निमंत्रण नहीं भेजने का फैसला किया है, यह आपको कुछ बताता है.

60 % आबादी के नेता का महत्व नहीं

आगे बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह आपको बताता है कि वे भारत की 60 प्रतिशत आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए, उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है?

बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि भारत का विपक्ष सरकार वर्तमान में जो प्रस्ताव दे रही है, उसके साथ है. रूस के साथ  हमारा रिश्ता अच्छा है.

ये भी पढ़ें- Jailer एक्टर Marimuthu का निधन, भयानक वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

INDIA-भारत विवाद के बारे में मुझे नहीं पता- राहुल गांधी

दरअसल राहुल गांधी ने INDIA-भारत विवाद को लेकर कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है, आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार में एक डर है और यह सब ध्यान भटकाने की रणनीतियां हैं, मैं संविधान में इस शब्द से पूरी तरह खुश हूं. उन्होंने कहा कि विपक्ष गठबंधन के लिए INDIA नाम के साथ सामने आया है, परंतु इससे प्रधानमंत्री को परेशानी है. यह वजह है कि ध्यान भटकाने के लिए यह विवाद पैदा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिल्मी दुनिया के बाद राजनीति में धमाल मचाएंगी Samantha, इस पार्टी में होंगी शामिल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.