असम में मंदिर जाने के लिए नही मिली Rahul Gandhi को अनुमति, कांग्रेस नेता ने लगाए ये आरोप

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहें हैं. वहीं आज यानी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया की उन्हे नगांव स्थित शंकरदेव मंदिर जाने से रोका गया. बता दें ‘बोदोर्वा थान’ वो जगह है जहां असम के संत श्री शंकर देव का जन्मस्थल है. वहीं राहुल गांधी इस मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां जाने से रोका गया.

क्या बोले राहुल

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा “मुझे आज शंकरदेव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है. हमें वहां आमंत्रित किया गया है और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते हैं. शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है.” वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया, उन्होंने आगे कहा “हम मंदिर में जाना चाहते हैं. मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे मंदिर में दर्शन के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें:- डाक के ज़रिए उद्धव ठाकरे को पहुंचा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, राउत ने कही ये बड़ी बात

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी को मंदिर में जाने की इजाज़त 3 बजे के बाद से है. थाना मैनेजमेंट कमिटी ने बता की “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बहुत सारे भक्त थान में आएंगे. इसके अलावा कई सारे प्रोग्राम भी मंदिर के बाहर और भीतर आयोजित होने वाले हैं, जहां हजारों लोग जमा होने वाले हैं. इस वजह से तय किया गया है कि राहुल गांधी को दोपहर 3 बजे के बाद मंदिर में दर्शन का समय दिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें:- इस दिन सात फेरे लेंगी Rakul Preet Singh, जानें कब और कहा होगी शादी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.