राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कर्नाटक में घेरा, कहा उनके हाथ थरथराते हैं

0

Rahul Gandhi: आज यानी बुधवार के दिन पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया. इसी क्रम के आज सभी पार्टियों ने खूब रैलियां की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी आज भारतीय जनता पार्टी और पर मोदी को कई मुद्दों पर घेरा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हे इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई मुद्दों पर जम कर हमला किया. कांग्रेस नेता आज कर्नाटक में रैली को संबोधित कर रहें थे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने उन्हे कई बात कही.

क्या बोले राहुल

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बताया की इलेक्टोरल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा स्कैम है. कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि “आपने नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू देखा होगा. उसमे उन्होंने इलेक्ट्रोल बांड पर सफाई देने की कोशिश की लेकिन जब वह इलेक्ट्रोल बांड की बात कर रहे थे तो उनके हाथ कांप रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि इलेक्ट्रोल बांड हिंदुस्तान का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है.”

ये भी पढ़ें:- 102 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, सभी पार्टियों ने अंतिम दिन झोंकी ताकत

कही ये बात

राहुल गांधी ने आगे भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बांड की उनकी योजना को बंद कर दिया और कहा कि यह अवैध है और इसको बंद करो. इलेक्टोरल बांड के जरिए बीजेपी ने जिनसे पैसे लिए उनके खिलाफ होने वाली सभी कार्रवाई को बंद करा दिया और ऐसा काम आमतौर पर छोटे-छोटे गुंडे करते हैं.” बता दें पहले चरण में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. ऐसे अब सभी 102 सेटों पर चुनाव प्रचार थम गया है.

ये भी पढ़ें:- Ghulam Nabi Azad नही लड़ेंगे चुनाव, बताई ये बड़ी वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.