प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर राहुल गांधी ने भाजपा को घेरा, कही ये बात

0

Rahul Gandhi: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन शोषण के आरोपों का मामला अभी तक गरमाया हुआ है. वही जेडीएस पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश में जीडीएस और भाजपा का गठबंधन है. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी भाजपा समेत पूरे एनडीए पर हमलावर है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.

राहुल ने कही ये बात

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि ”कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है. प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा, सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया. आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया?”

ये भी पढ़ें:- Rulsaan review: कैसी है फिल्म, गाने, एक्टिंग, हिट या फ्लॉप?

राहुल ने कहा ये

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है. क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?” बता दे तीसरे चरण के चुनाव से पहले प्रज्वल रेवन्ना का मामला सुर्खियों में बना हुआ है ऐसा माना जा रहा है कि इससे जीडीएस और भाजपा दोनों को ही काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:- Heeramandi Review: जाने किस रहा संजय लीला भंसाली का डेब्यू, क्या 8 एपिसोड देखने लायक होंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.