Rahul Gandhi ने योगी सरकार पर किया हमला, छात्र को लेकर कही ये बात

0

Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जम कर हमला बोला है. दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि केंद्र सरकार देश के भविष्य की दुश्मन है. बता दें हाल ही में यूपी में पेपर लीक का मामला सामने आया था. जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

क्या बोले राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि “कहीं भर्ती के लिए तरसते छात्र, कहीं पेपर लीक से हताश छात्र, कहीं नियुक्ति के लिए कोर्ट का चक्कर काटते छात्र तो कहीं आवाज़ उठाने पर लाठियों की मार सहते छात्र. RO-ARO से लेकर पुलिस भर्ती तक और रेलवे से लेकर सेना तक एक भी परीक्षा न्यायपूर्ण ढंग से करा पाने में नाकाम भाजपा सरकार अपना गुस्सा युवाओं पर निकाल रही है.”

ये भी पढ़ें:- निर्मला सीतारमण ने की फिनटेक कंपनियों के साथ मीटिंग, आरबीआई को दिए ये आदेश

सरकार पर किया हमला

सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने लिखा कि “नौकरी पैदा करने वाले संस्थान अपने मित्रों को बेच कर युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है और शोषण मोदी की गारंटी. मोदी सरकार छात्रों और उनके परिवारों के सपनों पर लगा ग्रहण है जिसने उनसे उम्मीदों की रौशनी छीनी है. इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगा.” बता दें यूपी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दोबारा छह महीने के अंदर परीक्षा कराने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट, पीएम मोदी ने की मुलाकात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.