Kargil से Rahul Gandhi का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- चीन ने हमारी जमीन हड़पी तब भी पीएम मौन
Rahul Gandhi In Ladakh: वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर है. कारगिल में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। कारगिल में राहुल गांधी ने दावा किया, कि हिंदुस्तान की हजारों किमी जमीन चीन ने छीन ली है. और भारत के प्रधानमंत्री इस मामले में विपक्ष के साथ हुई बैठक में झूठ बोल रहे है। देश की प्रमुख समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है. कि चीनी सैनिक सिक्किम, अरूणाचलप्रदेश और लद्दाख में भारत की जमीन पर कब्जा करके बैठे हैं। लेकिन भारत सरकार इस विषय पर बिल्कुल गंभीर नहीं है।
राहुल गांधी ने बताई लद्दाख यात्रा की वजह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन दिनों लद्दाख दौरे का काम बाइक से यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कि “कुछ महीने पहले, हम दक्षिणतम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे. और इसे हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था. जिसका उद्देश्य देश में बीजेपी-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करना व देश को आगे बढ़ाना था. हमने देश में भाई-चारा, मोहब्बत को पुनर्जीवित करने की कोशिश की. यात्रा से जो संदेश निकला, वह था -‘नफ़रत के बाज़ार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं.’ पिछले दिनों ये मुझे अपनी आंखों से देखने को मिला।
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi in Kargil, Ladakh says, "…Ladakh is a strategic location…One thing is very clear China has taken away India's land…It is sad that the PM in the opposition meeting said that not even an inch of Ladakh has been taken by China. This is a… pic.twitter.com/4oKeDZZAEv
— ANI (@ANI) August 25, 2023
ये भी पढ़ें- मच्छरदानी पहन मूवी स्क्रीनिंग पर पहुंची Uorfi Javed, लोगों ने कहा- “मैम आपको मच्छर भी…”
प्रशासनिक कारणों से नहीं आ पाया लद्दाख
राहुल गांधी ने आगे कहा, हमारी भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर में नहीं रुकनी चाहिए थी.हमारी यात्रा को लद्दाख में आना था. लेकिन उस समय रास्ते में बहुत अधिक सर्दी और बर्फ थी। लद्दाख प्रशासन ने हमें कहा, कि हमें लद्दाख नहीं आना चाहिए. हमने उनकी बात मान ली. लेकिन मेरे दिल में था कि लद्दाख में भी यात्रा करनी चाहिए. जिसके बाद मैंने छोटा सा कदम उठाया की पैदल तो नहीं, लेकिन मोटरसाइकिल से गया और लद्दाख के लोगों से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने किया WFI का सदस्यता रद्द, जानिए क्या सदस्यता जाने के पीछे की कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.