Rahul Gandhi At Cambridge: कैंब्रिज भाषण में राहुल का पेगासस पर सवाल नीतियों की तारीफ, लेकिन सवाल पर हमलावर बीजेपी
भारत जोड़ों यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए लुक में दिखे. सफेद टी-शर्ट के बाद राहुल गांधी कोर्ट, पेंट, कटे बाल और कटी दाढ़ी के साथ दिखे. ये लुक उनका कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में दिखा. दरअसल राहुल गांधी ने एक मार्च को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में छात्रों को संबोधित किया. जहां राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी ने पेगासस का मुद्दा उठाया है. जहां उन्होंने भारत में उनकी जासूसी किए जाने की बात कही. लेकिन राहुल गांधी ने कई जगह केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ की.
भारत जोड़ों यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नए लुक में दिखे. सफेद टी-शर्ट के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोर्ट, पेंट, कटे बाल और कटी दाढ़ी के साथ दिखे. ये लुक उनका कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) के बिजनेस स्कूल (Business School) में दिखा. दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक मार्च को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) के बिजनेस स्कूल (Business School) में छात्रों को संबोधित किया. जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेगासस (Pegasus) का मुद्दा उठाया है. जहां उन्होंने भारत में उनकी जासूसी किए जाने की बात कही. लेकिन राहुल गांधी ने कई जगह केंद्र की मोदी सरकार (PM Modi Government) की नीतियों की तारीफ की.
कैंब्रिज में पीएम की नीतियों की तारिफ
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जब मोदी सरकार की अच्छी नीतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana), उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के बारे में बताया. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीतियों की जमकर तारिफ की लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) पर भी कई बार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, महिलाओं को गैस कनेक्शन (Gas Connection) और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना एक अच्छा कदम है. इसी के साथ पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी (PM Modi) भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं. जिसके चलते वे भारत पर ऐसा विचार थोप रहे हैं. जिसे भारत अपना नहीं नहीं पा रहा है. इसी के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कई और मुद्दों पर भी अपना विचार रखते हुए नजर आए
पेगासस के बयान पर पलटवार
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से पेगासस (Pegasus) को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पेगासस (Pegasus) उनके फोन में नहीं दिमाग में है. साथ ही कहा कि कांग्रेस और उनके नेता सिर्फ विदेश की धरती पर देश का नाम बदनाम करने का काम करते हैं. इसी के साथ कहा कि अगर पेगासस (Pegasus) राहुल (Rahul Gandhi) के फोन में था तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से बनाई गई तकनीकी कमेटी के पास अपना फोन जमा क्यों नहीं करवाया