प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rahul Dravid ने किया Suryakumar Yadav का समर्थन, वनडे सीरीज में देंगे मौका

0

भारत-ऑस्ट्रेलिया 22 सितंबर को आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों के बीच में वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसका पहला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कई पहलुओं को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही वनडे में फ्लॉप चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी सपोर्ट किया.

द्रविड़ ने किया सूर्यकुमार का समर्थन

राहुल द्रविड़ ने कहा हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. द्रविड़ ने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि वह वनडे में अपनी फॉर्म को बदलने में कामयाब होंगे. हम पहले 2 वनडे में उन्हें मौका देंगे. सूर्या की तारीफ करते हुए कोच ने कहा कि वो हमारे लिए मैच विनर है और हमें 27 सितंबर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम उनको पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं क्योंकि हमने उनमें क्वालिटी और एबिलिटी देखी हैं. वह गेम का रुख बदल सकते हैं, इसलिए हमें उन पर पूरा भरोसा जता रहे है.

ये भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका को World Cup से पहले बड़ा झटका, 2 बड़े खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें-Pakistan में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे, Election Commission ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.