WTC Final से पहले टीम में वापसी पर भावुक हुए Rahane, कप्तान रोहित को लेकर कही बड़ी बात

0

WTC Final 2023: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में है. जहां उसे 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया नेट में जमकर पसीना बहा रही है. वहीँ आईपीएल चैंपियन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी काफी समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रहाणे ने अपनी खुशी जाहिर की है. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अजिंक्य रहाणे का इंटरव्यू शेयर किया है जो अपने आप बेहद खास है.

अजिंक्य रहाणे की वापसी की कहानी

बता दें अजिंक्य रहाणे काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए. जिसके बाद रहाणे को आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए खेलने का मौका मिला. जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका. अजिंक्य ने अपनी आक्रामक बैटिंग से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता जिसके बाद उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया.

वापसी पर रहाणे की प्रतिक्रिया

अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कहा कि ‘भारतीय टीम में फिर से वापसी करना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है. इस मुश्किल घड़ी में मेरे परिवार वालों ने मेरा बहुत साथ दिया. मैं आज भी भारत लिए खेलना चाहता हूँ.

रोहित शर्मा पर रहाणे का बयान

बीसीसीआई द्वारा जारी विडियो में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि रोहित शर्मा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने टीम की कप्तानी को बड़ी जिम्मेदारी से निभाया है. टीम में हर कोई अपना योगदान दे रहा है और हम सभी हर प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीँ रोहित और राहुल भाई टीम को बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.