AAP MP Raghav Chadha को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, लेंगे Sanjay Singh की जगह, पढ़ें पूरी खबर

0

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह की जगह सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में कहा गया है कि संजय सिंह ‘स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं’ का सामना कर रहे हैं. इसलिए उनकी अनुपस्थिति में राघव चड्ढा उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे.

राघव चड्ढा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि संजय सिंह फिलहाल दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में हैं. राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने पुष्टि की है कि चड्ढा को फ्लोर लीडर के रूप में नियुक्त करने के संबंध में आम आदमी पार्टी से एक पत्र प्राप्त हुआ है. राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं. साथ ही पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को राघव चड्ढा पर बहुत भरोसा है. राघव को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करने की यह भी एक बड़ी वजह है. AAP सांसद राघव चड्ढा अब उच्च सदन में दिल्ली के मुद्दे उठाएंगे. बता दें कि सदन में आप पार्टी के 10 सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- Ratan Tata के साथ Cyrus Mistry जैसा व्यवहार करने की धमकी, पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

हाल में राज्यसभा से निलंबन ख़त्म हुआ

जानकारी के लिए बता दें कि चड्ढा का राज्यसभा से निलंबन 4 दिसंबर को ही खत्म हो गया था. इस दौरान उन्हें 115 दिनों के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था. गौरतलब है कि फिलहाल आम आदमी पार्टी के पास राज्यसभा में कुल 10 सांसद हैं. बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बाद राज्यसभा में AAP के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach पर Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा, बेरोजगारी बताई हमले की वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.