Raghav Chadha News: देशभर में नए आपराधिक कानून सोमवार से लागू हो चुके हैं जिस पर आप सांसद राघव चड्ढा करने पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पहले तीनों कानून का रिव्यू होना चाहिए कानून इतने आनंद पालन में लागू नहीं करना चाहिए इससे बड़े दूरगामी परिणाम होंगे आप सांसद राघव चड्ढा ने इस मामले पर यह भी कहा कि गंभीर मामला है इसलिए संयुक्त संसदीय समिति गठित कर सरकार को पहले इस पर मंथन करने की जरूरत थी उसके बाद से लागू किया जाता तो बेहतर होता।
आम आदमी पार्टी के मंत्री ने की टिप्पणी
इससे पहले आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि आज से लागू किए गए आपराधिक कानून में खामियां तो नहीं है लेकिन उसे जिस तरह लागू किया गया है वह तरीका बेहद गलत है केंद्र सरकार को पहले उन्हें पहलुओं पर गौर फरमाना चाहिए था लेकिन मोदी सरकार ने वैसा नहीं किया, उन्होंने आगे कहा की खामियां तो तीनों कानूनों में हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियां जो बीजेपी के इशारे पर काम करती हैं नया आपराधिक कानून के कारण आने वाले कई सालों तक लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रहेगी।
#WATCH | On new criminal laws, AAP MP Raghav Chadha says, “Right from the beginning, AAP is of the opinion that it should be reviewed. It should be referred to JPC. It should not be implemented in haste. It will have far-reaching consequences.” pic.twitter.com/tqTaOWa0M4
— ANI (@ANI) July 1, 2024
आज से लागू हुए तीन नए कानून
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज से भारतीय नया संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा सहायता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम देशभर में लागू हो गए हैं। दिसंबर 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी थी फरवरी 2024 मैं तीनों आपराधिक कानून का गजट नोटिफिकेशन हुआ था नए कानून को लेकर केंद्र का कहना है कि इससे आने वाले वर्षों में कई अहम बदलाव देखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Bharatiya Nyaya Sanhita: तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू, जानिए क्या हैं ये नए कानून
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।