Raebareli News: नामांकन के रायबरेली आने से पहले राहुल गांधी ने किया ये बड़ा काम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Raebareli News: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी नामांकन के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं। दिल्ली से रायबरेली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन किया। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इस संदर्भ में कांग्रेस की ओर से वीडियो जारी किया गया है।
वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने लिखा कि आज, रायबरेली की यात्रा से पहले राहुल गांधी ने अपनी दादी की शहादत स्थली, इंदिरा गांधी स्मारक पर उन्हें नमन किया राहुल गांधी जी ने लिखा ‘उनकी उंगली थाम कर ही जिंदगी के पहले कदम लिए थे, और आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं।
आज, रायबरेली की यात्रा से पहले @RahulGandhi जी ने अपनी दादी की शहादत स्थली, इंदिरा गांधी स्मारक पर उन्हें नमन किया।
राहुल गांधी जी ने लिखा "उनकी उंगली थाम कर ही ज़िंदगी के पहले कदम लिए थे, और आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं।" pic.twitter.com/81j4AxKZP2
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
राहुल गांधी ने क्या कहा?
रैली में राहुल गांदी ने जनता से वादा किया कि अगर सरकार बनती है, तो महिलाओं के खातों में हर महीने 8,500 रुपये जुलाई 2024 से जमा किए जाएंगे। राहुल ने कहा कि रायबरेली के साथ उनका रिश्ता सालों पुराना है। उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू जी ने यहीं से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। इस बीच जब लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि अब मुझे जल्दी ही शादी करनी होगी। इसी रैली में, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चलने वाले एकमात्र नेता हैं फिर उन्होंने मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा की इन यात्राओं का उद्देश्य देश को यह संदेश देना था कि हम सभी एक हैं उन्होंने कहा कि देश तभी तरक्की करेगा जब देश एकजुट रहेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।