Radhika Merchant Wedding Look: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे लाडले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंध गए। इस ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश के सितारों ने अपनी चमक बिखेरी। इस शादी में हर चीज खास और धमाल है, और राधिका मर्चेंट का लहंगा और लुक सबका ध्यान खींच रहा है।
सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, और हर कोई राधिका की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, और नजरें उतार रहा है। अपनी शादी में राधिका ने क्रीम, रेड और गोल्डन रंग के लहंगे को शादी का जोड़ा चुना। आइए, आपको बताते हैं लहंगे की खासियत, तस्वीरों के साथ।
राधिका के लहंगे का डिजाइन
पहले ये जान लीजिए कि राधिका के शादी के लहंगे को बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। शरीन और फैशन स्टाइलिस्ट शनाया कपूर ने इसे स्टाइल किया है। ये जोड़ा बहुत ही हैवी और ज्वैलरी भी दमदार नजर आ रही है।
क्यों पहना सफेद-लाल लहंगा
राधिका मर्चेंट ने ‘पैनेटर’ लहंगा पहना है, जो गुजराती अटायर है। इसमें रेड और व्हाइट रंग का इस्तेमाल किया जाता है। गुजराती ट्रेडिशन में ये रंग शुभ माने जाते हैं।
लहंगे की खासियत
राधिका के शादी के जोड़े में आइवरी ज़रदोज़ी कट-वर्क का काम किया गया है। ये एक घाघरा है जिसके साथ 5 मीटर का घूंघट के लिए दुपट्टा दिया गया है, जो टिशू शोल्डर दुपट्टा है।
लाल रेशम का काम
राधिका के गुजराती लहंगे के लिए फूल बूटियां, स्टोन, सेक्विन, तांबा टिक्की और लाल रेशम का इस्तेमाल किया गया है। पल्लू पर बहुत ही बारीक कट-वर्क किया गया है।