सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद बोली Radhika Madan, ‘मुझे इस तरह से टारगेट मत करो’

0

Radhika Madan: राधिका मदान अपनी आगामी फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में सजनी का किरदार निभाती नजर आएंगी हैं. फिल्म एक ऐसी आम लड़की की कहानी पर आधारित  है. लेकिन आमतौर पर इनके प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. लेकिन इस वीडियो के बाद सजनी क्या कदम उठाने वाली है, यह कहानी भी उसी पर आधारित है. राधिका मदान इस मुलाकात में हमसे अपने किरदार, सोशल मीडिया का प्रेशर और कैरियर प्लान्स पर ढेर सारी बातचीत करती हुई नजर आएंगी.

ट्रोलिंग होने पर मैं रोती हूं

ट्रोलिंग होने पर राधिका मदान कहती हैं, ‘हम फिल्मी लोगों की शुरुआत ही ट्रोलिंग से होती है. सोशल मीडिया पर आप निगेटिव चीजों को कितना इग्नोर करते हो. आपको नेगेटिव चीजों पर रिएक्शन देना पड़ता है.  मुझे याद है, जब मैं करियर के शुरूआती दौर में थी. तो अपने बारे में निगेटिव कमेंट पढ़कर बहुत परेशान हो जाती थी. और इसके बाद में बहुत रोती थी. आप हैल्पलेस महसूस करते हैं. कई बार आप बोलना चाहते हो कि मेरी बातों को गलत समझा जा रहा है. ये मैं नहीं हूं… मैं ऐसी नहीं हूं… मुझे इस तरह मत टारगेट करो. आपकी इस तरह की ट्रोलिंग का असर परिवार, करीबी दोस्तों, और सभी पर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप

डायरेक्टर्स मुझे दौबारा काम देते है

राधिका मदान आगे बताती हैं,’एक एक्टर के तौर पर आपको छवि खराब होने का डर होता है. अपनी छवि के कारण आप हमेशा डर के साये में रहते हैं. मैंने जिनके साथ काम किया है, उन लोगों ने मुझे हिम्मत दी है. मैंने नोटिस किया है, कि उन्हें मेरे सोशल मीडिया इमेज से ज्यादा काम की वैल्यू है. इसकी यही वजह रही है, कि मैनें अभी तक जिस भी डायरेक्टर के साथ काम किया है, उन्होंने मुझे दौबारा काम के लिए रिपीट किया है.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.