FIDE World Cup में इतिहास रचने से चूके R Praggnanandhaa, फाइनल मैच में Magnus Carlsen से मिली हार

0

R Praggnanandhaa: भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद (R Praggnanandhaa) को फिडे विश्व कप (FIDE Cup) शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. जहां जोरदार प्रदर्शन करने के बाद भी वह खिताब जीतने से चूक गए हैं. फाइनल मुकाबले में प्रगनानंद को नॉर्वे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि फाइनल मैच के तहत दो दिनों में दो गेम खेले गए, लेकिन दोनों मैच बराबरी पर छूटने के कारण बाद में मैच का फैसला टाईब्रेकर से हुआ.

फाइनल में आर प्रगनानंद की हार

गौरतलब है कि दोनों महान खिलाड़ी के बीच इस फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. जहां तीन दिनों तक चले इस मुकाबले में 3 गेम के बाद नतीजा निकला. बता दें कि टूर्नामेंट के आखिरी मैच में भारत के 18 साल के आर प्रगनानंद ने शुरुआती दोनों गेम में 32 साल के कार्लसन को कड़ी टक्कर दी. इस दौरान दोनों मैच ड्रा पर समाप्त हुए. जिसके बाद शुरुआती दोनों गेम ड्रा होने के बाद गुरुवार (24 अगस्त) को टाईब्रेकर से नतीजा निकला.

ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video

मैग्नस कार्लसन का पहला FIDE कप

बता दें कि मैग्नस कार्लसन का यह पहला FIDE वर्ल्ड कप खिताब है. जहां उन्हें यह खिताब अपने नाम करने पर 1 लाख 10 हजार अमेरिकी डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे. भारत के युवा स्टार प्रगनानंद ने फाइनल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें निराशा हाथ लगी. दोनों के बीच पहला टाई-ब्रेकर गेम 47 चाल तक चला. दूसरा टाईब्रेकर गेम बराबरी पर छूटा, इस तरह कार्लसन ने जीत हासिल की. वहीं इस हार के बाद प्रगनानंद अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए दिखे.

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023 के Warm-Up मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, देखें वेन्यू से लेकर मैचों तक की पूरी डिटेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.