R Praggnanandhaa ने वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को शतरंज में हराया, Vishwanathan Anand को भी छोड़ दिया पीछे
R Praggnanandhaa:भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञाननंद लगातार नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं. आर प्रज्ञाननंद ने इस कड़ी में एक और ऐतिहासिक जीत को जोड़ दी है. दरअसल, उन्होंने मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन कौ चौथे राउंड में मात दे दी है. इस जीत के साथ ही प्रज्ञाननंद विश्वनाथन आनंद से भी आगे निकल चुके हैं. इस इतिहास को लिखने के लिए प्रज्ञाननंद को सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से बधाइयां मिल रही है.
टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में किया कारनामा
बता दें कि शतरंज खिलाडी आर प्रज्ञाननंद ने विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में शिकस्त दे दी है. प्रज्ञाननंद ने पिछले साल के इसी इवेंट में डिंग लिरेन को पहली बार हराया था. अब उन्होंने एक बार फिर से डिंग लिरेन को हराकर ऐतिहासिक काम किया है. भारतीय खिलाड़ी ने डिंग लिरेन को चौथे राउंड में हराकर लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद को भी पीछे छोड़ दिया है. इस रैंकिंग में अब आर प्रज्ञाननंद नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं डिंग लिरेन को हराने वाले प्रज्ञाननंद दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने नागालैंड में PM Modi पर कसा तंज, बोले- 9 साल पहले किया वादा नहीं हुआ पूरा…
रेटिंग में विश्वनाथन आनंद से निकले आगे
बता दें कि देश के कोने-कोने से आर प्रज्ञाननंद को बधाई मिल रही है. इस कड़ी में भारत के सबसे बड़े बिजनेस मैन में से एक गौतम अडानी ने भी आर प्रज्ञाननंद की तारीफ की है. अडानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर प्रज्ञाननंद को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हमें प्रज्ञाननंद का समर्थन करने पर गर्व की अनुभूति हो रही है. दरअसल, डिंग लिरेन को हराने के साथ ही प्रज्ञाननंद FIDE की लाइव रेटिंग में 2748.3 की रेटिंग के साथ भारत के नंवर वन चेस खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं विश्वनाथन आनंद 2748 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav का गठबंधन में शामिल ना होने को लेकर Mayawati पर पलटवार, बोले- ऊपर से है दबाव…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.\