R Praggnanandhaa ने रचा इतिहास, World Cup के फाइनल में पहुंचने वाले बने दूसरे भारतीय, Rahul Gandhi ने दी बधाई

0

Rameshbabu Praggnanandhaa:  भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने सोमवार को फिडे शतरंज विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. सेमीफाइनल में प्रगनानंद ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारूआना को टाईब्रेकर में 3.5-2.5 से हराया. शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रगनानंद का मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा.

प्रगनानंद ने इतिहास रच दिया

विश्वनाथन आनंद के बाद प्रगनानंद विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं. इस जीत के साथ, प्रग्गनानंद ने 2024 उम्मीदवारों की सूची में अपनी जगह पक्की कर ली. बता दें,  बॉबी फिशर और मैग्नस कार्लसन के बाद प्रग्गनानंद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अब तक खेलने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए Team India का ऐलान, इन अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

प्रगनानंद  राहुल गांधी ने दी बधाई

दो मैचों की शास्त्रीय श्रृंखला 1-1 से समाप्त होने के बाद प्रगनानंद ने रोमांचक मुकाबले में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर कारूआना को हराया. इस मौके पर वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दुनिया भर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. जहां उनकी इस उपलब्धि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें बधाई दी है.

उन्होने लिखा, “फिडे शतरंज विश्व कप के फाइनल तक की शानदार यात्रा के लिए आर प्रगनानंद को बधाई. मैग्नस कार्लसन के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए मेरी शुभकामनाएं.” बता दें, आर प्रगनानंद एक भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म साल 2005 में 5 अगस्त को हुआ. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपनी प्रतिभा साबित की जहां साल 2022 में ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता

 

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिल्ली आएंगी PM Modi की Pakistani बहन, 30 साल से बांध रही प्रधानमंत्री को राखी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.