WTC Final में मौका नहीं मिलने पर छलका Ashwin का दर्द, बोले- ‘मैं बिल्कुल तैयार था लेकिन…’

0

R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की. जहां उन्होंने 5 कैरेबियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वहीं पहली पारी में अश्विन के इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम मैनेजमेंट ने क्यों मौका नहीं दिया? वहीं अब इस मुद्दे पर अश्विन ने खुद चौंकाने वाला बयान दिया है.

खेलने के लिए बिल्कुल तैयार थे अश्विन  

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर मैं काफी दुखी हूं, हम दो बार फाइनल में पहुंचे और जीत नहीं सके. वेस्टइंडीज सीरीज मेरे लिए काफी अहम है और मैं इसमें अच्छा प्रदर्शन करके काफी खुश हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर यह काफी मुश्किल होता है जब आपको फाइनल जैसे बड़े मैच में खेलने का मौका नहीं मिले. मैं खेलने के लिए तैयार था लेकिन प्रबंधन के फैसले पर मुझे कोई आपत्ति नहीं थी.

इंडिया को 209 रनों से मिली थी शिकस्त 

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में अश्विन की गैरमौजूदगी में भारत 209 रनों के बड़े अंतर से हार गया था. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मौका दिया था और ये तो जगजाहिर है कि अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कितने घातक हैं. इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. जिसकी काफी आलोचना भी हुई.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.