Sweden में Eid के मौके पर मस्जिद के बाहर फाड़ी कुरान, तुर्की समेत भड़के कई देश

0

Quran Burning Sweden:  ईद के मौके गुरूवार को स्वीडन के स्टॉकहोम से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां इस्लाम की पवित्र किताब कुरान को जलाने का मामला सामने आया है. वहीं अब इसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक प्रदर्शनकारी पहले कुरान को उछालता है और फिर उसमें आग लगा देता है. आखिर क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

प्रदर्शनकारी पर नहीं हुई कार्रवाई

बता दें यूरोपीय देश स्वीडन में जिसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया उस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. वहीं इस पूरे मामले पर स्वीडिश सरकार ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी करार दिया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस्लाम धर्म के अनुयायी इसका विरोध कर रहे हैं. इस्लामिक अनुयायियों का कहना है कि कुरान उनकी पवित्र किताब है और इसका अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें, आग जलाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने स्वीडन का झंडा भी लहराया.

स्वीडिश सरकार का हो रहा विरोध

कुरान को जलाने के मामले में सबसे पहले विरोध इस्लामिक देश तुर्किये ने किया. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस मामले की कठोर निंदा की है. उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर इस्लाम विरोधी प्रदर्शन हमें स्वीकार नहीं. वहीं इस घटना पर मुस्लिम वर्ल्ड लीग का भी बयान आया है. लीग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. वहीं, इस घटना के बाद मुस्लिम बहुल देश मोरक्को ने तुर्की से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.