‘पैसे के लिए छोड़ रहा हूं क्रिकेट’, संन्यास पर Quinton de Kock ने दिया सनसनीखेज बयान, फैंस ने उड़ाया मजाक
Quinton de Kock: दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय से अपनी सेवानिवृत्ति की पुष्टि की है. आगामी विश्व कप के बाद वह अफ्रीकी जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे. ऐसे में उनका एक बयान इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है. जहां वह कह रहे हैं कि उन्होंने पैसे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ा है. उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के पीछे सबसे बड़ा कारण पैसा है.
पैसे के लिए छोड़ रहा क्रिकेट- डी कॉक
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के रिपोर्ट की मानें तो, डी कॉक ने कहा कि मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि टी20 लीग्स में काफी पैसे होते हैं इसलिए करियर के आखिर में आकर हर कोई चाहता है कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके. उन्होंने आगे कहा, मुझे ये फैसला लेने में बहुत आसानी हुई. बता दें कि क्विटंन डी कॉक (Quinton de Kock ) का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अपने देश के लिए 54 टेस्ट, 141 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके के बल्ले से टेस्ट में 3300 रन, वनडे में 5977 रन और टी20 इंटरनेशनल में 2277 रन निकले हैं.
🗣️'If I wasn't loyal, I'd have done it 5 years ago'
Quinton de Kock acknowledges the influence of T20 leagues on his retirement decision #SAvAUS
👉 https://t.co/OdELNa3rHa pic.twitter.com/f8AOocadTQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 18, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: घातक गेंदबाजी के बाद Mohammed Siraj ने दिखाई दरियादिली, PM Modi ने भी की तारीफ
‘शरीर साथ नहीं दे रहा खेलने के लिए’
अपने आखिरी घरेलू वनडे में डी कॉक ने कहा, ”संन्यास लेकर अन्य प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करने में कोई शर्म की बात नहीं है. मेरे पास अपने 10-11 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहुत सारी यादें हैं लेकिन मेरा शरीर बताता है कि मैं 40 का हूं, मेरी आईडी कहती है कि मैं 31 का हूं, मैं मानसिक रूप से ऐसा दिखाने की कोशिश करता हूं जैसे कि मैं 20 साल का हूं.” बता दें कि स्टार विकेटकीपर के इस बयान के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया. जहां एक यूजर ने कहा कि वह आईपीएल खेलने के लिए 20 साल के हो जाते हैं और जब वह देश के लिए खेलते हैं तो 40 के हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में दर्ज की प्रचंड जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं