Qatar Death Verdict: फांसी के फंदे तक पहुंचे भारतीय नौसेना के 8 जवान, क्या हैं आरोप, जानें पूरा मामला
Qatar Death Verdict: कतर की जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों (Qatar Death Verdict) को कतरी अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. जिस पर भारत के विदेश मंत्रालय समेत देश के विपक्षी नेताओं ने फैसले पर हैरानी जताई है. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है. बता दें कि कतर के साथ भारत के रिश्ते अच्छे माने जाते हैं. हालांकि, इसके बाद भी कतर ने सभी आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है. जिस पर भारत की ओर से कहा गया है कि कर्मियों के परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम से संपर्क किया जा रहा है. सभी कानूनी विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.
नौसेना कर्मियों पर क्या है आरोप?
दरअसल, नौसेना के आठ पूर्व कर्मचारी कतर की एक कंपनी में काम कर रहे थे. इन लोगों पर जासूसी का आरोप है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन पर पनडुब्बी मिशन के लिए जासूसी करने का आरोप है. पिछले साल 30 अगस्त को कतरी अधिकारियों ने सभी आठ भारतीयों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था. तब से ये लोग कतर में कैद हैं. उनके खिलाफ मुकदमा इसी साल 29 मार्च को शुरू हुआ और अब उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है.
इस कंपनी में काम करते थे
सभी आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मी कतर में अल दहरा सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे. ये सभी पिछले कुछ सालों से कतर के नौसैनिकों को ट्रेनिंग दे रहे थे. पिछले साल उन पर जासूसी का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. यहां हैरानी की बात यह है कि अभी तक यह सार्वजनिक नहीं किया गया है कि भारतीयों पर क्या आरोप हैं.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya की कमी पूरी करेंगे Virat Kohli! मैच से पहले गेंदबाजी करते नजर आए महान बल्लेबाज
कौन हैं ये आठ भारतीय?
भारतीय नौसेना के जिन आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई है उनमें कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी भारतीयों ने करीब 20 साल तक नौसेना में काम किया और ये सभी कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 की सफलता से बौखलाए Sunny Deol, फिल्म Ramayana में रोल के लिए मांगे करोड़ों रुपये!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.