Qatar Accepted India’s Appeal: कतर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक खबर है कतर में 8 पूर्व भारतीय नाविकों पर लटकी मौत की सजा हट सकती है. इन पूर्व नौसैनिकों को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. अब कतर कोर्ट मौत की सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई के लिए तैयार है. कतर की अदालत ने पिछले महीने 26 अक्टूबर को इन भारतीयों को मौत की सजा सुनाई थी.
विदेश मंत्रालय ने की थी अपील
विदेश मंत्रालय ने इस सजा पर हैरानी जताते हुए परिवार को आश्वासन दिया था कि भारत सरकार सभी कानूनी विकल्प तलाश रही है. पिछले साल एक रक्षा सेवा प्रदाता में काम करने वाले इन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था. तब से इन लोगों को जेल में रखा गया है और उनके परिवारों को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उन्हें किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
Breaking: 🇮🇳🇶🇦 Qatar Court Accepts Ex-Indian Navy Men's Appeal supported by Government of India, Next Hearing Soon.
On 16th November, @MEAIndia said we are in touch with Qatar Authorities and are hoping for a positive outcome.
This is a positive step towards that.
Join my… pic.twitter.com/fcTync1NGC
— Norbert Elikes (@NorbertElikes) November 24, 2023
ये भी पढ़ें- ‘Panauti’ वाला वाले बयान पर Rahul Gandhi को चुनाव आयोग से झटका, कांग्रेस नेता के खिलाफ नोटिस जारी
दोहा से गिरफ्तार किया गया
साल 2022 में दोहा में कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पुरेंदु तिवारी, कमांडर सगुणकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक राजेश को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक, सभी पूर्व नौसैनिक अधिकारियों का भारतीय नौसेना में 20 वर्षों तक का विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड है और उन्होंने बल में प्रशिक्षकों सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
बता दें कि हिरासत में लिए गए पूर्व अधिकारियों में से एक की बहन मीतू भार्गव ने अपने भाई को वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने की Shahrukh Khan के स्पर्म की मांग, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी उनके जैसा बच्चा चाहिए
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.