QA Asia University 2024 की रैंकिंग जारी, भारत के टॉप संस्थानों का बना दबदबा
QA Asia University Ranking: ब्रिटिश कंपनी क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा आज, 8 नवंबर, 2023 को QA Asia University Ranking 2024 की रैंकिग घोषित किए गए हैं. परिणामों के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने QS Asia University रैंकिंग में शीर्ष स्थान और समग्र एशिया में 40वां स्थान हासिल किया है. भारत अब 148 विशिष्ट विश्वविद्यालयों के साथ सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाली उच्च शिक्षा प्रणाली है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 अधिक है. इसके बाद 133 संस्थानों के साथ चीन पहले और 96 संस्थानों के साथ जापान दूसरे स्थान पर रहा है.
शीर्ष 100 में 5 बड़े भारतीय संस्थान शामिल
100-200 बेल्ट के तहत इस साल IIT गुवाहाटी ने तेरहवां स्थान हासिल किया है. और IIT रूड़की में दो रैंक की मामूली गिरावट देखी गई है. हालाँकि, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने क्रमशः 117 और 199 स्थान हासिल किए हैं. IIT बैंगलोर, दिल्ली विश्वविद्यालय और पांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, खड़गपुर और कानपुर) सभी पिछले वर्ष की तरह ही प्रतिष्ठित शीर्ष 100 एशियाई विश्वविद्यालयों में स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं.
With 148 institutions, India has highest number of universities featured in QS World University Rankings-Asia, surpasses China
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2023
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में Kumar Vishwas के काफिले पर हमला, कवि ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
टॉप रैंकिंग में चीन, हांगकांग, कोरिया, सिंगापुर का दबदबा
एशिया महाद्वीप में, पेकिंग विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि हांगकांग विश्वविद्यालय दूसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहा है. हांगकांग विश्वविद्यालय ने इस वर्ष अपनी रैंकिंग में दो स्थान का सुधार किया है. पिछले साल यह चौथे नंबर पर था. शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में, चीन का प्रतिनिधित्व चार संस्थानों द्वारा किया जाता है, जबकि रैंकिंग सूची में हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के दो-दो विश्वविद्यालय हैं. इस प्रकार से इस रैंकिंग में भारतीय संस्थानों का स्थान टॉप-10 में शामिल नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- Allahabad University का बड़ा फैसला, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को पढ़ाएंगे भगवद गीता!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.