Punjab में माता-पिता को धोखा देकर बंक नहीं मार पाएंगे स्टूडेंट्स, मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला

0

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के छात्रों के लिए एक खास फैसला लिया है. मान सरकार के इस फैसले से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति बदल जाएगी. जी हां, दरअसल पंजाब के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू होने जा रही है. इस फैसले के लागू होने के बाद छात्र स्कूलों से बंक नहीं मार सकेंगे. अगर वे ऐसा करते हैं तो इस सिस्टम के तहत उनके माता-पिता को एक एसएमएस भेजा जाएगा. दावा किया जा रहा है कि आने वाले 20 दिनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, ‘हम पंजाब की शिक्षा क्रांति की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रहे हैं. सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे. बैंस ने आगे कहा, ‘अब हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब जल्द ही शिक्षा क्रांति में एक और उपलब्धि हासिल करेगा और सरकारी स्कूलों में जल्द ही ऑनलाइन उपस्थिति शुरू की जाएगी. इस संबंध में, जब भी उनका बच्चा स्कूल से अनुपस्थित होगा, तो माता-पिता को एसएमएस अलर्ट प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें- Navdeep Saini ने की शादी, यूट्यूबर Swati Asthana संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें

अटेंडेंस के लिए विशेष उपकरण

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों, मिडिल स्कूलों, सीनियर स्कूलों और सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम शुरू किया जाएगा. इस प्रणाली के तहत प्रतिदिन बच्चों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज की जायेगी. इसके लिए सरकार स्कूलों को फोन-टैब उपलब्ध कराएगी या शिक्षक इसके लिए अपने फोन का इस्तेमाल करेंगे. इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. इसके अलावा सभी स्कूलों में इसके लिए अलग से डिवाइस भी लगाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Congress ने BJP को घेरा, सोशल पर शुरू किया पोस्टर वॉर, PM Modi को बताया Panauti-E-Azam

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.