गणतंत्र दिवस परेड में झांकी शामिल न होने पर गरमाई सियासत, AAP-BJP फिर आमने-सामने

0

Punjab News: पंजाब में सियासी गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. इसके पीछे की वजह है 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी को इजाजत नहीं मिलना. पंजाब की झांकी को परेड से हटाने के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस फैसले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. सीएम मान ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 26 जनवरी की परेड में भाजपा शासित राज्यों को ज्यादा तरजीह दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि परेड का भगवाकरण किया जा रहा है.

भाजपा का मान सरकार पर हमला

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आरोप पर पंजाब बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब की झांकी को अस्वीकार करने की असली वजह यह है कि इसमें माई भागो जी या शहीदों के बजाय अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तस्वीरें प्रमुखता से दिखाई गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि सबसे बुरी बात है कि उन्होंने पंजाब की संप्रभुता केजरीवाल के चरणों में सौंप दी है.

पंजाब में बदलाव के नाम के नाम पर पंजाब को केजरीवाल का गुलाम बना दिया गया है. पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा वे झांकी पर अपने चित्र या मूर्तियां स्थापित करना चाहते थे. इसी वजह से पंजाब की झांकियों को अस्वीकार कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस परेड आत्म-समर्थन या विज्ञापन का मंच नहीं है.

ये भी पढ़ें- Twinkle Khanna ने जलपरी बन मनाया फैमिली संग जन्मदिन, पति Akshay Kumar को समुद्र की गहराई में जाकर किया Kiss

सीएम मान क्या बोले थे?

दरअसल पंजाब की झांकी को 26 जनवरी की परेड में इजाजत न मिलने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्र सरकार से खफा दिखे. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से पूछा गया था कि वो इस बार झांकी लाएंगे या नहीं. इसपर 4 अगस्त को झांकी की इच्छा व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई थी. 3 डिजाइन भी भेजे गए थे. एक डिजाइन में पंजाब की कुर्बानियां और शहादतों का इतिहास दर्शाया गया था. दूसरी में माई भागो फर्स्ट लेडी वॉरियर ऑफ इंडिया और तीसरे डिजाइन में पंजाब की अमीर विरासत और इतिहास दर्शाया गया था. परंतु फिर भी उन्हें 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी शामिल करने की इजाजत नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के बाद सियासी पिच पर उतरे Ambati Rayudu, YSR कांग्रेस में हुए शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.