Punjab News: निहंग सिखों की अंधाधुंध फायरिंग का शिकार हुआ पुलिसकर्मी, मौके पर मौत, जानिए हिंसा की वजह

0

Punjab News: पंजाब में सुबह की शुरुआत (23 नवंबर) भीषण हिंसा के साथ हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, राज्य के कपूरथला के एक गुरुद्वारे में एक निहंग सिख ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी है. जिसमें गोली लगने से दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो पुलिसकर्मी कुछ निहंग सिखों को गिरफ्तार करने के लिए सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये है पूरा मामला

पंजाब के कपूरथला स्थित गुरुद्वारे में हिंसा की खबर आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, निहंग सिख को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर उन्होंने अचानक फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी सुल्तानपुर लोधी में कुछ निहंगों के खिलाफ दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने गए थे. प्रशासन के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

क्या इससे हिंसा हुई?

निहंग सिखों द्वारा की गई फायरिंग के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो यह मामला गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर है. दरअसल, निहंग सिखों ने एक गुरुद्वारे पर कब्जा कर लिया है और इसके मालिकाना हक को लेकर दूसरा पक्ष भी हमलावर है. हालांकि, हिंसा के पीछे की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-  Biryani नहीं मिलने पर चाकू से 60 बार किया वार, दिल्ली की घटना, अज्ञात आरोपी ने शव पर किया डांस

निहंग सिख कौन हैं?

पंजाब और देश-दुनिया के अन्य हिस्सों में बसे निहंग सिख अपने समुदाय के बीच सुर्खियों में रहते हैं. जानकारों के मुताबिक ये सिख स्वभाव से आक्रामक और हथियारों के शौकीन होते हैं. निहंग सिखों को उनके समुदाय में योद्धा माना जाता है. निहंग सिख युद्ध लड़ने के लिए किसी भी कर्तव्य से समझौता कर सकते हैं और अगर उनके धर्म को नुकसान पहुंचे तो वे अपनी जान की परवाह किए बिना युद्ध के मैदान में कूद पड़ते हैं. आम तौर पर वे अन्य सिखों की तुलना में अधिक आक्रामक होते हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने की Shahrukh Khan के स्पर्म की मांग, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी उनके जैसा बच्चा चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.