कांग्रेस विधायक Sukhpal Khaira पर ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

0

Punjab News: पंजाब पुलिस ने गुरूवार को सुबह-सुबह एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। भुलत्थ से विधायक और कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को चंडीगढ़ में सेक्टर-5 स्थित उनके आवास से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने कहा, कि उन्हें फाजिल्का के जलालाबाद में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS Act, 1985) अधिनियम के तहत दर्ज एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया. इस ऑपरेशन के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) रैंक के एक अधिकारी के साथ फाजिल्का पुलिस की टीम चंडीगढ़ में विधायक खैरा के आवास पर पहुंची थी. बताया जा रहा है, कि सुखपाल सिंह खैरा पर बॉर्डर पार से ड्रग्स की अवैध सप्लाई का मामला दर्ज है।

आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आए खैरा

सुखपाल सिंह खैरा पंजाब की राजनीति में एक बड़ा चेहरा है। हाल ही में राघव चड्ढा की शादी पर खैरा ने कहा था, कि एक ‘आम आदमी’ कैसे 7 स्टार होटल में शादी का जश्न मना सकता है? जिनका एक रात का खर्च लाखों में होता है। सुखपाल सिंह खैरा ने 2017 में पंजाब के कपूरथला जिले की भुलत्थ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने। लेकिन जनवरी 2019 में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, और जून 2021 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह जुलाई 2017 से जुलाई 2018 के दौरान पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता भी रहे थे. उन्हें जुलाई 2022 में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. वह भूलत्थ विधानसभा से लगातार 3 बार के विधायक हैं.

 

ये भी पढ़ें- India-Canada विवाद पर बोले विदेश मंत्री S Jaishankar, कहा- कुछ आतंकी नेता हैं जिनकी पहचान हो चुकी है

गिरफ्तारी के बाद फेसबुक लाइव आए खैरा

फेसबुक लाइव वीडियो में एक पुलिसकर्मी खैरा को बताता है, कि वह डीएसपी जलालाबाद अच्छरू राम शर्मा हैं. खैरा के सवाल पर डीएसपी अच्छरू शर्मा को कह रहे है, कि यह ड्रग्स से जुड़ा NDPS मामला है, जिस पर खैरा कहते हैं, कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. खैरा सुबह-सुबह अपने बेडरूम में घुसने को लेकर पुलिस का विरोध भी करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Team India के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होंगे Ravi Ashwin, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.