पंजाब सरकार ने 12,500 शिक्षकों को किया परमानेंट भर्ती, मुख्यमंत्री से मिलकर भावुक हुई महिला टीचर

0

पंजाब में अनुबंध पर काम कर रहे शिक्षकों के लिए आज खुशी का दिन है। क्योंकि पंजाब की भागवंत मान सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 12,500 शिक्षकों को परमानेंट भर्ती किया है। इस फैसले के बाद सीएम भागवंत मान ने कहा, कि मैं एक अध्यापक का बेटा हूं। जिसके कारण मैं उनका दुख/दर्द समझता हूं। इसी दौरान शिक्षकों से बात करते हुए भागवंत मान महिला शिक्षकों से मिलने के बाद भावुक भी हो गए। सीएम भागवंत मान ने कहा, कि पिछली सरकारों ने जिस प्रकार आपके उपर अत्याचार किया था। वह सब मैनें बड़े करीब से देखा है।

अध्यापकों को खाने पड़े थे डंडे- मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान ने कहा, कि पिछली सरकारों में हमारे अध्यापकों को उनकी मांगो को पूरा करने की बजाय सरकारों ने डंडे मारे। अनियमित शिक्षकों को बहुत कम सैलरी पर काम करना पड़ता था। मैनें अधिकारियों को आदेश दिया, कि अध्यापकों को नियमित करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। आज हमें इसमें कामयाबी मिली है।

 

शिक्षार्थियों के लिए लाएंगे स्कूल बस

पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान ने कहा, कि हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल बस लेकर आ रहे है। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत हम पहले 15 लड़कियों के स्कूलों से करने जा रहे है। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में 21 करोड़ का खर्च आएगा। जिससे पंजाब के लगभग 20 हजार स्कूली छात्रों को फायदा होगा।

जब भावुक हुए मुख्यमंत्री मान

अध्यापकों को नियमित नियुक्ति पत्र सौपंते हुए सीएम मान भावुक हो गए। एक महिला टीचर ने नियुक्ति करते हुए कहा, कि 2014 में अध्यापक आंदोलन बंठिडा में शामिल होने के दौरान उसकी बच्ची की ठंड के कारण मौत हो गई थी।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.