राज्यपाल पर बरसे पंजाब के CM Mann, बोले- मैंने कच्ची गोलियां नहीं खेली, जानिए क्या है पूरा मामला

0

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा सत्र पर टिप्पणी की. जिस पर बयान देते हुए सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल से कहा, ‘मैंने कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं राज्यपाल जी.’ बता दें कि पंजाब सरकार ने सभी 72 शिक्षकों को 4 दिनों के लिए सिंगापुर भेज दिया है. जहां सभी शिक्षक अपने कौशल को और अधिक विकसित करने का प्रयास करेंगे.

सीएम मान ने राज्यपाल से क्या कहा?

बता दें कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा सत्र पर टिप्पणी की थी. जो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अच्छी नहीं लगी. ऐसे में उन्होंने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा, ”यह बहुत आश्चर्यजनक है कि राज्यपाल उन पर सवाल उठा रहे हैं. हमने विशेषज्ञों से पूछकर ही यह सत्र बुलाया था. हम कोई कच्ची गोली नहीं खेली  हैं. जबकि देखा जाए तो पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब सत्र बुलाया गया है. कैप्टन अमरिन्दर सिंह के समय में भी ऐसा हुआ है.”

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथिनी कुंड से छोड़ा गया दिल्ली के लिए दोगुना पानी, 36 घंटों में राजधानी पहुंचेगी ‘तबाही’!

CM मान ने 72 शिक्षकों को सिंगारपुर भेजा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए 72 शिक्षकों को सिंगापुर भेज चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सभी शिक्षक 4 दिनों तक सिंगापुर एकेडमी में रहेंगे. जहां उन्हें नए अत्याधुनिक शिक्षण कौशल सिखाए जाएंगे. अब इस तरह से देखा जाए तो जब ये सभी शिक्षक अपना काम सीख लेंगे तो इसका सीधा फायदा प्रदेश के बच्चों को होगा.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.