Punjab में शिक्षा की नई क्रांति, बच्चों को मुफ्त में मिलेगी AI से लेकर Robot बनाने की शिक्षा

0

Punjab News: पंजाब में शिक्षा व्यवस्था को लेकर मान सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. मंगलवार को इस संबंध में नयी खबर सामने आई है. जहां राज्य के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बारे में पढ़ाया जाएगा. जिसमें उन्हें रोबोट बनाना भी सिखाया जाएगा. खबर है कि फिलहाल 6ठी से 8वीं कक्षा तक के 480 बच्चों को यह पढ़ाया जा रहा है. सरकार इसे धीरे-धीरे राज्य के अन्य स्कूलों में भी लागू करेगी. इसकी शुरुआत पंजाब के मोहाली के फेज-3बी1 स्थित सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में की गई है.

पंजाब के बच्चों को मिलेगा AI की कोचिंग

खबर है कि इस सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा दी जा रही है. इस स्कूल में न सिर्फ बच्चों को एआई के बारे में पढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों को रोबोट बनाना सिखाने की भी तैयारी की जा रही है. सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में एआई के बारे में पढ़ाने वाली यह लैब सुमंगल फाउंडेशन द्वारा विकसित की गई है. इसके साथ ही उन्हें 3डी प्रिंटिंग डिजाइन के बारे में भी सिखाया जाएगा. इसके अलावा बच्चों को उनके करियर की प्लानिंग के बारे में भी समझाया जाता है. कुल मिलाकर जिन कोर्स और शिक्षा पर अब तक लाखों खर्च होते थे, वह अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- Team India से कारारी हार के बाद Babar Azam को मिला बड़ा अवार्ड, पाकिस्तानी कप्तान ने किया ICC का धन्यवाद

समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही

बता दें कि समय-समय पर स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं, जिनमें से एक है टिंकर कैंप प्रतियोगिता. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में पहले तीन बच्चों को इनाम दिया जाता है और बाकी बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. इसके अलावा बच्चों के लिए प्रोजेक्ट भी बनाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.