Pune Rain: महाराष्ट्र का पुणे भारी बारिश के कहर का सामना कर रहा है रातभर हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। लोग घरों में फंसे हुए है। पुणे के बीच से बहने वाली मुठा नदी में खडगवासला डैम से पानी छोड़े जाने से परेशानी और बढ़ गई है। यहां करीब 40 क्यूसके ज्यादा पानी छोड़ा गया है शहर के कई इलाकों में रात से बिजली भी नहीं है। पुणे की लगभग 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी घुस गया है वहीं करंट की वजह से तीन लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई है। पुणे शहर की चार अलग-अलग जगहों पर 100 मिलीमीटर से भी ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है।
पुणे के स्कूलों में छुट्टी
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में पुणे शहर, भोर, वेल्हा, मावल, मुलशी, हवेली तालुका के खडकवासला क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 25 जुलाई को स्कलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं, पुणे शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की आशंका को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. दिवासे ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। जिला कलेक्टर ने पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
पुणे के बाद रायगढ़ के भी कई इलाकों के स्कूलों की बारिश की वजह से छुट्टी कर दी गई है। इनमें महाड, पोलादपूर, माणगाव तळा, रोहा और सुधागड इलाके शामिल हैं। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए और संभावित असुविधा से बचाने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय ने भी आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इन सभी परीक्षाओं की संशोधित तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी।
डिप्टी सीएम दिए आदेश
वहीं, डिप्टी सीएम अजित पवार ने कलेक्टर सुहास दिवसे से पुणे की स्थिति जानने के लिए फोन पर बात की है। साथ ही पुणे के हालात पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं जिन सोसाइटियों में पानी भरा है उनके लिए तत्काल उपाय करने का आदेश भी दिया है।
ये भी पढ़ें- Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल प्लेन हादसे में सिर्फ पायलट की बची जान, हादसे में 18 की मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।