“Abhishek पर गर्व है क्योंकि…”, Amitabh ने फिल्म ‘Ghoomer’ के लिए की Junior Bachchan की तारीफ
Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म ‘घूमर’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है. यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अभिषेक बच्चन ने 5 साल बाद वापसी की है लेकिन इस फिल्म से वह अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में जूनियर बच्चन कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं पिता अमिताभ बच्चन भी उनकी इस फिल्म से काफी खुश हैं. वह लगातार अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन को अभिषेक पर गर्व है
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं और अक्सर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन्स शेयर करते रहते हैं. ऐसे में जब उन्होंने घूमर देखी तो पोस्ट किए बिना नहीं रह सके. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी खास मेहमान के तौर पर नजर आये थे. वहीं, अमिताभ ने ‘घूमर’ को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, “अभिषेक, मैं यह बात एक पिता के तौर पर कह सकता हूं. हां, लेकिन उस बिरादरी के सदस्य के तौर पर भी, जिससे हम दोनों हैं. इस छोटी उम्र में और ऐसे समय में, आप फिल्म दर फिल्म सबसे कठिन किरदार निभाए हैं. सभी अलग और सभी सफल.”
T 4741 – Abhishek I can say this as a Father, yes, but also as a member of the fraternity we both belong to ..
At this young age and in the time period, you have performed in the most complex characters in film after film .. all different convincing and all successful .. ❤️— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 17, 2023
तारीफ के बाद अभिषेक ने कही ये बात
पिता अमिताभ से तारीफ के बाद अभिषेक बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मजेदार ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “लव यू पा.” इसके साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. इससे पहले, अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने घूमर देखी तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और उन्होंने यह फिल्म लगातार दो बार देखी है.
ये भी पढ़ें- अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला
क्या है फिल्म की कहानी?
आर बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म घूमर की बात करें तो यह एक जादुई स्पोर्ट्स ड्रामा है. फिल्म में एक खिलाड़ी की जिंदगी दिखाई गई है जिसमें वह अपना दाहिना हाथ खो देती है लेकिन बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर देश को गौरवान्वित करती है. इस दौरान अभिषेक बच्चन यानी उनके कोच उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अंगद बेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायलॉग्स भी जबरदस्त हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझाव, बोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझें, इस नंबर पर खेलें’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.