Manipur में प्रदर्शनकारियों का पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन, झड़प में 10 लोग घायल, फिर से लगा कर्फ्यू
Manipur Violence: गुरुवार को मणिपुर पुलिस ने 5 लोगों को बिना शर्त के हिरासत में लिया था। गिरफ्तार किए गए पांच युवकों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर सुरक्षा बलों द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने के बाद कम से कम 10 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया, कि एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने इम्फाल के दोनों जिलों में शाम पांच बजे से कर्फ्यू लगा दिया है।
अवैध हथियार रखने के मामले में किया गिरफ्तार
16 सितंबर को, मणिपुर पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार रखने और सेना की वर्दी पहनने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अपने बयान में कहा, कि पांच गिरफतार आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पांच ग्रामीण स्वयंसेवकों की रिहाई की मांग करने वाले छह स्थानीय क्लबों और मीरा पैबिस के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए, हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पूर्व में पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन और इंफाल पश्चिम जिले में सिंगजामेई पुलिस स्टेशन और क्वाकीथेल पुलिस चौकी में प्रवेश करने की कोशिश की। हालांकि, रणनीतिक स्थानों पर तैनात पुलिस और RAF कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे।
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
मणिपुर में तनाव की स्थिति लगातार बरकरार
इस साल मई में मणिपुर में कूकी और मैतई समुदायों में काफी हिंसक घटनाएं हुई। जिसके बाद मैतई समुदाय की दो महिलाओं को नग्न अवस्था में सड़क पर घुमाया गया व। जिसके बाद हिंसा की चिंगारी और बढ़ गई, और काफी बवाल देखने को मिला। फिलहाल पूरे राज्य में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से हर स्थिति से निपटने के लिए लगातार नजरे बनाई हुई है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है।
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.