बिजली की कीमतों को लेकर POK में प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया बल प्रयोग

0

Pakistan-occupied Kashmir: आजादी के समय से ही हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर लड़ाई जारी है. वहीं आजादी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला बोलकर कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा जमा लिया. दरअसल पाकिस्तान में बिजली के बढ़ते दामों से नागरिक कराह रहे हैं. वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अब लोगों का धैर्य जवाब दे गया है. जिसके बाद पीओके में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसबल ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. जिससे भगदड़ मच गई और उसमें कई लोग घायल हो गए.

नागरिकों ने बिजली बिल को नदी में फेका

बता दें कि पाकिस्तान की जनता महंगाई से खूब परेशान है. पेट्रोल साढ़े तीन सौ रुपए के पार चला गया है और बिजली 56 रुपए प्रति यूनिट में नागरिकों को मिल रही है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में सैकड़ों नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने की खूब कोशिश की गई. परंतु जब विरोध कर रहे लोग नहीं माने तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. दरअसल बढ़ते बिजली के दामों के विरोध में बिजली बिल को नदी में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में विपक्ष पर गरजे PM Modi, कहा- नए हथकंडे अपना रहा विपक्ष, झांसे में न आएं

धरने पर पिछले 10 दिनों से एक्टिविस्ट

दरअसल मुजफ्फराबाद में पीपुल्स एक्शन कमेटी पिछले 10 दिनों से यानि 20 सितंबर से धरने पर बैठे है. वहीं शुरू में धरना प्रेस क्लब के सामने एक चौराहे पर और फिर उसके बाद मुख्य मार्ग के सामने क्लब परिसर में धरना चल रहा है. वहीं धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे. दरअसल धरने में व्यापारी, वकील, छात्र और विक्रेता शामिल हैं. बता दें कि प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सभी धरने में शामिल होते हैं. दरअसल मुजफ्फराबाद के डिप्टी कमिश्नर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेटों सहायक आयुक्त (ग्रामीण) को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सभी कदम उठाए.

ये भी पढ़ें- MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.