Canadian Singer Shubh का भारत में विरोध जारी, Moj ने म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए गायक के सभी गाने

0

Canadian Singer Shubh: भारत और कनाडा में जारी विवाद के बीच अब पंजाबी रैपर और सिंगर शुभ के लिए मुश्किलें खडीं होती नजर आ रही है. भारत का गलत नक्शा सोशल मीडिया पर डालने के मामले पर सिंगर शुभनीत का देश में काफी विरोध हो रहा हैं. इस नक्शे में पंजाब और जम्मू-कश्मीर को नहीं दर्शाया गया है. शुभनीत के कई गानों में भी खालिस्तानी सुर सुनाई देता है. इस विवाद के बाद शुभनीत का मुंबई होने जा रहे कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया गया है. इसी बीच अब Moj ने अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी से कनाडाई गायक शुभनीत के गाने को हटा दिया है.

विराट कोहली ने किया अनफॉलो

इन विवादों के चलते पंजाबी सिंगर शुभ का मुंबई में होने वाला शो रद्द हो गया है. बता दें कि शुभ को 23-25 सितंबर तक मुंबई में अपना शो करना था. गौरतलब है कि बोट कंपनी ने भी शुभ से अपना स्पॉन्सरशिप कांन्ट्रैक्ट को तोड़ दिया है. वहीं विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर शुभ को अनफॉलो कर दिया है. इन सबके बाद शुभ की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-Canada में Sukha Duneke की गोलियों से भूनकर हत्या, आतंकी Nijjar की तरह ही घटना को दिया अंजाम

जानिए कौन है सिंगर शुभ?

शुभ एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं, जो कि मूल रूप से कनाडा के रहने वाले हैं. उनकी उम्र करीब 26 वर्ष की है. वहीं शुभ का पूरा नाम शुभनीत सिंह है. भारत में उनके गाने काफी ज्यादा वायरल होते है और बड़े-बड़े सेलिब्रेटीज भी उनके गानों के दीवाने हैं.भारत में शुभ के करोड़ो फैंस मौजूद है जो उनकें गानों के काफी ज्यादा पसंद करते है. सिंगर का जन्म 10 अगस्त 1997 को पंजाब में हुआ था और फिलहाल वे कनाडा में रह रहे हैं. शुभ ने हाल ही में भारत का गलत नक्शे को पोस्ट किया जिसके बाद भारत में इस तस्वीर को लेकर आक्रोश फैल गया.

ये भी पढ़ें-

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.