Aligarh का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, अब तालानगरी का नाम होगा हरिगढ़

0

U.P News: उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से नाम बदलने की परंपरा बढ़ गई है. योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई जिलों और रेलवे स्टेशनों को नया नाम दिया है. अब बारी है तालानगरी के नाम से मशहूर अलीगढ़ का. सरकार के नाम बदलने वाले प्रस्ताव पर बीजेपी के पार्षदों ने अपना समर्थन दे दिया है. जिले का नाम हरिगढ़ किए जाने के लिए सभी ने हामी भरी है. वहीं अलीगढ़ के मेयर ने बताया कि सोमवार को अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसका सभी पार्षदों ने समर्थन किया है.

अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने प्रस्ताव में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने की मांग की. हालांकि कई विपक्षी नेताओं ने इस प्रस्ताव पर विरोध भी जताया है लेकिन भाजपा पार्षदों के बहुमत वाली नगर निगम बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. अब नगर निगम बोर्ड के बाद प्रस्ताव को प्रशासन के पास भेजा जाएगा. प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद अलीगढ़ शहर और जिला नए नाम हरिगढ़ से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

सभी पार्षदों ने दी सर्वसम्मति

अलीगढ का नाम बदलने के प्रस्ताव पर अलीगढ के मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि सोमवार को बैठक में अलीगढ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा गया था. सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने इसका समर्थन किया है. अब यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस पर प्रशासन संज्ञान लेगा और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरा करेगा. लंबे समय से यह मांग उठाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-  ‘Mahadev के नाम पर भ्रष्टाचार, कुर्सी छोड़ें Baghel’, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से PM Modi ने CM पर बोला जोरदार हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.