Pakistan में आम चुनाव से पहले बढ़ी शरीफ बंधुओं की मुश्किलें, भ्रष्टाचार के मामलों में होगी जांच

0

Pakistan News: आम चुनाव से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों नवाज शरीफ (Nawaz Sharif), शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) के लिए बड़ी मुसीबत सामने आ सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए भ्रष्टाचार से जुड़े मामले फिर खोलने का आदेश दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम से कम 80 हाई-प्रोफाइल राजनेताओं के मामले दोबारा जांच में होंगे। ये नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML) की पिछली सरकार द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों में किए गए संशोधनों के परिणामस्वरूप बंद किए गए सैकड़ों मामलों में से एक हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन मामलों की सुनवाई जल्द ही शुरू होगी।

इन मामलों की फिर शुरू होगी जांच

पाकिस्तानी प्रमुख अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, NAB अभियोजन ने इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत को 80 मामलों का रिकॉर्ड सौंपा है। कई अन्य को रावलपिंडी और क्वेटा की जवाबदेही अदालतों में वापस भेज दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों और व्यापारियों के खिलाफ लगभग 2,000 मामले फिर से खोले जा रहे हैं, जो पहले बंद कर दिए गए थे। स्थानीय जवाबदेही अदालत को भेजे गए 80 मामलों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) नेता जरदारी के खिलाफ पार्क लेन मामला, यूनिवर्सल सर्विसेज फंड्स, जिसमें पूर्व प्रधान मंत्री सैयद यूसुफ रजा गिलानी (Syed Yusuf Raza Gilani) और अन्य संदिग्ध हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के खिलाफ रेंटल पावर प्रोजेक्ट्स मामला और बेनजीर इनकम सपोर्ट प्रोग्राम की पूर्व अध्यक्ष फरजाना राजा के मामले की भी जांच खुलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे

पाकिस्तान लौटेंगे पूर्व पीएम नवाज शरीफ

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ को भी उन मामलों का सामना करना पड़ेगा, जो आम चुनाव से पहले पिछले महीने नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश करने से पहले PML-N पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए संशोधनों के कारण बंद हो गए थे। PML-N के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को कहा, कि संयोग से नवाज शरीफ की अगले महीने लंदन से पाकिस्तान वापसी हो जाएगी। लगभग चार साल का निर्वासन समाप्त हो रहा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को बहाल करने के साथ संभवतः सवालों के घेरे में है। PML-N पार्टी ने इन मामलों को दोबारा खोलने के विषय को चुनावी एजेंडे का हिस्सा बताया।

ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.