2024 में PM Modi के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी Priyanka Gandhi, कांग्रेस नेता Adhir Ranjan Chowdhary ने ठोका दावा

0

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, देश में राजनीतिक माहौल गरम हो रही है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वो अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद सियासी गलियारों चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि, क्या प्रियंका गांधी वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देते दिखाई देंगी।

अधीर रंजन चौधरी का दावा 

सियासत के तमाम अटकलों पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रुख सबको पता है. पार्टी अगर कभी भी अपना रुख बदलेगी तो हम उस फैसले के बारे में बता देंगे. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी चुनाव लड़ सकता है. अब चाहे वह प्रियंका गांधी हो या कोई और गांधी. पीएम मोदी इतने बेफिक्र रहते हैं तो भाजपा को इस पर इतनी चिंता क्यों हो रही है कि वाराणसी से चुनाव में कौन खड़ा होगा?” दरअसल कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दावा किया था कि प्रियंका गांधी अगर पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरती है तो वो गुजरात चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें-“आ रही आडवाणी की बात याद क्योंकि…”, G-20 सम्मेलन को लेकर Jairam Ramesh ने किया Modi सरकार पर कटाक्ष

क्या कहा कांग्रेस ने?

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लडे़ंगे. इस खबर को चलते 24 घंटे हो गए हैं, परंतु हैरानी इस बात की है कि स्मृति ईरानी कहां गायब हो गई हैं. कोई बयान क्यों नहीं दे रही? कोई जवाब क्यों नहीं दे रही?’

उन्होंने आगे कहा, ”राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे तो स्मृति ईरानी की जमानत जब्त हो जाएगी. मुमकिन है कि वो अमेठी छोड़कर जा सकती है. ऐसे में बीजेपी से गुजारिश है कि उन्हें जाने नहीं दिया जाए. प्रियंका गांधी का सवाल है तो अगर वो वाराणसी से लड़ती है तो पीएम मोदी गुजरात चले जाएंगे. ये मेरी भविष्यवाणी है।”

ये भी पढ़ें- Bollywood एक्टर KRK ने Elvish Yadav पर कसा तंज, कहा- ‘मैं जल्द ही उनकी रेल बनाऊंगा…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.