कांग्रेस पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने Priyanka Gandhi को भेजा नोटिस

0

Priyanka Gandhi: देश के 5 बड़े राज्यों में आगामी 1 महीने में चुनाव होने वाले है. इसी बीच राजनेताओं की एक-दूसरी पार्टी पर बयानबाजी लगातार जारी है. पिछले दिनों राजस्थान के दौसा पहुंची प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा एक मंदिर दान किए गए बंद लिफाफे का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री जो लिफाफा देकर गए हैं. उसमें मात्र 21 रुपये का दान उन्होंने किया है. यह बात भारतीय जनता पार्टी को नागवार गुजरी और बीजेपी ने इसको लेकर चुनाव आयोग में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जिसपर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

बीजेपी ने दर्ज करवाई शिकायत

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, “हमने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करवाई है. गत 20 अक्टूबर को कांग्रेस नेता श्रीमती प्रियंका गांधी ने भाषण के दौरान एक धार्मिक बयान दिया और आचार संहिता का उल्लंघन किया.” मेघवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, कि क्या प्रियंका गांधी आचार संहिता के नियमों से ऊपर हैं? आप चुनावों के दौरान झूठ नहीं फैला सकते है. और किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं के उद्देश्य से प्रचार भी नहीं किया जा सकता.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा, ” कि आपने तो देखा ही होगा. मैंने भी टीवी पर देखा परंतु पता नहीं सच है या नहीं. शायद पीएम मोदी देवनारायण जी के मंदिर में गए थे. उन्होंने वहां पर लिफाफा डाला. मैंने टीवी चैनल पर खबरों में देखा, कि 6 महीने के बाद पीएम मोदी का दान किया गया लिफाफा खोला गया. जिसमें मात्र 21 रुपये ही मिले.” इसके बाद उन्होंने कहा, ”एक तरह से यही हो रहा है. देश में चुनावी घोषणाएं करते वक्त मंच पर खड़े होकर ऐसे ही लिफाफे दिखाएं जाते हैं. और जब आप उन लिफाफे को खोलकर देखते हैं. तो चुनाव खत्म हो जाता हैं.” बता दें, कि राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. और 3 दिसंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.