Priyanka Chaturvedi: पिछले साल कुश्ती महासंघ का मुद्दा देश में चर्चा में रहा था. देश के कई पहलवानों ने इसको लेकर कई दिनों तक प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप से अलग कर दिया था. वही कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया, हालांकि इससे बृजभूषण शरण सिंह को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने टिकट उनके बेटे को सौंपा है.
क्या बोली प्रियंका चतुर्वेदी
कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है. अब इसको लेकर महाराष्ट्र की शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि “बाप बृज भूषण शरण सिंह की टिकट बेटे को. ऐसे ही महिलाओं को इंसाफ़ देने की बात करते हो? इसकी टोपी उसके सर करते हो. जनता कि आँखों में धूल झोंकते हो! शर्मनाक!”
ये भी पढ़ें:- Amethi Seat: राहुल गांधी या कोई और? कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार
क्या है मामला
बता दे सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पहलवानों ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया था. इसी धरना प्रदर्शन के बीच पहलवान साक्षी मलिक ने पहलवानी से संन्यास भी ले लिया था, कई अलग-अलग विपक्षी दलों ने पहलवानों का समर्थन भी किया था.
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी को लेकर क्या बोले अमित शाह? कही ये बड़ी बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।