महीनों तक क्रिकेट के मैदान से गायब रहेंगे Prithvi Shaw, जानिए वजह!

0

Prithvi Shaw Knee Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ लंबे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी पृथ्वी शॉ खेल रहे थे.उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर टीम के लिए क्रिकेट खेला. लेकिन इस दौरान वो चोटिल हो गए. पृथ्वी के घुटने में चोट आई थी. पृथ्वी को अब लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.

जानकारी के मुताबिक, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को तीन-चार महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है. वो इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे एक वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. यह चोट पृथ्वी को अगस्त में लगी थी. उन्होंने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा.

इंग्लैंड में किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि नॉर्थम्पटनशायर के लिए पृथ्वी शॉ ने एक मैच में नाबाद 125 रन बनाए थे. वहीं, उन्होंने इससे पहले मुकाबले में 244 रनों की जबरदस्त पारी खेली. भारतीय क्रिकेट टीम से पृथ्वी 2021 से बाहर चल रहे हैं.टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था.इसके अलावा पृथ्वी ने आखिरी टेस्ट मुकाबला दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें-  बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी

पृथ्वी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेले है इतने मुकाबले

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मुकाबलों में 339 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक मारे हैं. पृथ्वी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 6 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा एक टी20 मैच भी खेला है. वहीं, उन्होंने फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 78 पारियों में 3802 रन बनाए हैं. इस दौरान 12 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 57 मैचों में 3056 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.