Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी
Prithvi Shaw: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बुधवार (10 अगस्त) को इंग्लैंड के लिस्ट-ए क्रिकेट में इतिहास रच दिया. शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए महज 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली. इस पारी की मदद से उनकी टीम ने वनडे कप में समरसेट को 87 रनों से हरा दिया. बता दें कि लिस्ट-ए क्रिकेट में शॉ का यह सर्वोच्च स्कोर है, वह इससे पहले एक दोहरा शतक भी अपने नाम कर चुके हैं. वहीं यह इंग्लैंड के लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है.
वर्ल्ड कप से पहले ठोकी बड़ी दावेदारी
पृथ्वी शॉ ने समरसेट के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने सबसे पहले महज 81 गेंदों में अपना शतक जड़ा. जिसके बाद उन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए 244 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और 11 छक्के लगाए. गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने हाल ही में रॉयल लंदन कप वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए डेब्यू किया था. हालांकि इस शानदार पारी के बाद उन्होंने आगामी विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में अगर केएल राहुल अनुपस्थित रहते हैं तो शॉ विश्व कप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
🥇 His highest individual score in List A cricket
🥈 Second-highest score in the history of English List A cricketWith 28 fours and 11 sixes, Prithvi Shaw smashed his way into the One-Day Cup's record books 🤯
📷 courtesy @K_AndrewsPhotos #NORvSOM pic.twitter.com/u8YytwbTBo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 9, 2023
ये भी पढ़ें: बैगी ब्लू ब्लेज़र और ब्लैक ब्रैलेट में दिखीं Nora Fatehi, नेटिज़न्स ने ‘गरम मसाले’ से की तुलना
लिस्ट-ए क्रिकेट के बेहतरीन आंकड़े
पृथ्वी शॉ की इस पारी के साथ ही लिस्ट-ए में एक रिकॉर्ड बन गया है. उनकी पारी लिस्ट-ए क्रिकेट में छठा सबसे बड़ा स्कोर है, जिसमें तमिलनाडु के नारायण जगदीसन का 141 गेंदों में 277 रन का उच्चतम स्कोर है. उन्होंने 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह कारनामा किया.
वहीं, सबसे ज्यादा लिस्ट-ए दोहरे शतक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. वहीं, अगर इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो यहां शॉ की पारी दूसरा सर्वश्रेष्ठ लिस्ट-ए स्कोर है, इससे पहले यह रिकॉर्ड एलिस्टर ब्राउन के नाम था जिन्होंने 268 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha में मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- ‘आपने मेरी मां का मर्डर किया है’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.