संसद में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर लगाई फटकार, बोलें-जनता का अविश्वास विपक्ष के साथ

0

पीएम मोदी की वर्तमान सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार (10 अगस्त) को लोकसभा में गिर गया. अविश्वास प्रस्ताव संसद सदन में ध्वनिमत से गिरा है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने के दौरान ही विपक्षी पार्टियों ने पीएम के संबोधन के वक्त वॉकआऊट कर लिया। वहीं विपक्ष का कहना है, कि करीब दो घंटे तक बोलने के बाद भी पीएम मोदी ने अपने भाषण में मणिपुर का जिक्र नहीं किया. हालांकि, पीएम मोदी ने अपने भाषण के आखिरी क्षणों में मणिपुर पर कुछ विस्तृत बयान दिए। पीएम ने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ”2018 में मैंने नेता सदन के नाते उनको (विपक्ष) काम दिया था। कि 2023 में वो अविश्वास प्रस्ताव लाएं. अब आने वाले 2028 में उन्हें लाने का काम उनको दे रहा हूं, लेकिन कम से कम थोड़ी तैयारी करके आएं. ताकि जनता को लगे कि कम से कम वो विपक्ष के लायक है.”

विपक्ष ने किया वॉकआऊट

पीएम मोदी ने सदन में अपना भाषण शुरू करने के बाद अपने 9 सालों में किए हुए कामकाज को गिनाना शुरू किया। लेकिन इसी दौरान वह मणिपुर के मुद्दे पर नहीं बोले. करीब 1 घंटे से ज्यादा जब प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की पीठ थपथपानी जारी रखी। तो विपक्ष ने सदन से वॉकआऊट कर दिया।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha में मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- ‘आपने मेरी मां का मर्डर किया है’

मणिपुर पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

करीब पिछले 3 महीने से मणिपुर में चल रही हिंसा पर पीएम मोदी ने कहा, कि मणिपुर में शांति का सूर्य उदय होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, कि हमारी संवेदनाएं मणिपुर के साथ है। हम मणिपुर के लोगों से शांति बहाल करने की अपील करते है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.