विपक्षी दलों का INDIA नाम रखने पर बोले प्रधानमंत्री, विपक्ष ने बनाई नई ईस्ट इंडिया कंपनी, सरकार काम पर दें ध्यान

0

संसद का मानसून सत्र प्रगति पर है। इसी बीच, आज सुबह प्रधानमंत्री ने कहा, कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है। जिसपर प्रधानमंत्री ने कहा, कि अंग्रेज भारत में ईस्ट इंडिया कपंनी लेकर आए थे, और अब विपक्ष ने भी ईस्ट इंडिया कंपनी बनाई है। प्रधानमंत्री ने संसदीय दलों की बैठक में कहा, कि विपक्ष का काम हमारी कार्यशैली को खराब करना चाहता है। लेकिन हमारा उद्देश्य काम करना है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं, कि सब लोग अपने काम पर ध्यान दें।

2027 तक बनायेंगे भारत को विकसित देश

बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि विपक्ष का काम प्रदर्शन करना है. उन्हें विरोध प्रदर्शन करने दें। पीएम ने कहा, कि हमारा उद्देश्य वर्ष 2027 तक भारत को विकसित देश बनाना है। और तीसरे टर्म की सरकार में हम भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की तरफ कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: मणिपुर को लेकर राज्यसभा में हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र से निलंबित, पीयूष गोयल लाए प्रस्ताव

दिल्ली में बनेगा अमृतवन

पीएम मोदी ने कहा, कि विपक्ष दिशाहीन हो रहा है, विपक्षी नेताओं ने ठान लिया है कि वे विपक्ष में ही रहना चाहते हैं। पीएम ने कहा, कि वर्ष  2027 तक हम भारत देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने का  भरसक प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि देश की हर विधानसभा से एक अमृतकलश मिट्टी भरकर दिल्ली लाया जाएगा और दिल्ली में अमृतवन का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes

रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर हमला

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी INDIA गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, कि आजकल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं। और इंडियन पीपल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं। कई चेहरे बदलते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और होती है। उन्होंने यह भी कहा, “हमें पीएम मोदी ने आशा जगाई है कि 2024 में भी हम ही आने वाले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.