AI Chatbot का प्रीमियम वर्जन लॉन्च, यूजर्स को मिलेगी पीडीएफ फाइलें और डेटा का एनालिसिस करने की सुविधा

0

ChatGPT: नवंबर 2022 में जब से OpenAI द्वारा ChatGPT को लाया गया है तब से ये तेजी से पॉपुलर हो रहा है. चैटजीपीटी की सफलता का सबसे ज्यादा श्रेय इसकी मानव के जैसा प्रतिक्रिया देने और उन कार्यों को पूरा करने की क्षमता को जाता है, जिन्हें पहले किसी व्यक्ति द्वारा ही किया जा सकता था. चैटबॉट को आप सही कमांड दे कर लगभग पढ़ने- लिखने का सभी काम करा सकते हैं.

छात्रों के लिए चैटबॉट का उपयोग

शुरुआत में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय जैसे कुछ विश्वविद्यालयों ने एआई चैटबॉट के प्रयोग पर रोक लगा दिया था. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया, शिक्षा क्षेत्र में भी चैटजीपीटी का प्रयोग काफी बढ़ गया. अब, OpenAI ने छात्रों के लिए चैटबॉट का उपयोग करके असाइनमेंट बनाना और भी आसान बना दिया है क्योंकि एक नए अपडेट से यूजर्स सीधे चैटजीपीटी पर पीडीएफ फाइलें अपलोड कर सकते हैं. हम सभी ये बात अच्छे से जानते हैं कि इस सुविधा का यूज छात्र क्रिएटिव तरीके से कैसे कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट

AI चैटबॉट का प्रीमियम वर्जन किया लॉन्च

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स अब पीडीएफ फाइलें, डेटा फाइलें और अन्य फाइलें चैटजीपीटी पर अपलोड कर सकते हैं और उनका एनालिसिस भी कर सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ बीटा मोड में है और केवल चैटजीपीटी प्लस सदस्यों के लिए उपलब्ध है.

OpenAI ने इस साल फरवरी में AI चैटबॉट का एक प्रीमियम वर्जन ChatGPT Plus लॉन्च किया था. मेम्बरशिप USD 20 प्रति माह से स्टार्ट होता है, जो लगभग 1,650 रुपये है. चैटजीपीटी प्लस “फास्टर रिस्पांस स्पीड” और नए फीचर्स तक सबसे पहले एक्सेस देता है. इसके अलावा चैटजीपीटी प्लस यूजर्स को इस साल की शुरुआत में ओपनएआई के माध्यम से पेश किए गए नए-जीन एलएलएम जीपीटी-4 का भी एक्सपीरियंस मिलता है.

ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.