हिंदुस्तान का ऐसा गांव जहां प्रेगनेंट होने आती हैं विदेशी महिलाएं, नाम दिया है Pregnancy Tourism

0

Pregnancy Tourism: हिंदुस्तान में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है. हर दिन विदेश के लाखों लोग पर्यटन के लिए भारत आते हैं. वहीं देश कई ऐसे भी पर्यटन है जिसपर कोई भी बात नहीं करना चाहता है. दरअसल वो पर्यटन लद्दाख के एक गांव में है, जिसको प्रेगनेंसी टूरिज्म भी कहते हैं. बता दें कि यहां के बारे में बात किया जाता है कि यहां पर हर साल विदेशी महिलाएं गर्भ धारण करने की कामना लेकर आती हैं. वहीं प्रेगनेंसी पर्यटन का इतिहास काफी दिलचस्प है. क्योंकि इसका जुड़ाव भारत पर सातवीं शताब्दी में सिकंदर महान के आक्रमण से जुड़ा है.

प्रेगनेंसी टूरिज्म का इतिहास काफी दिलचस्प

बता दें कि सिकंदर महान के जाने के बाद उसके कई लोग सिंधु घाटी में ही रह गए थे. जो खुद को सिकंदर की खोई हुई सेना के सदस्यों के रूप में पहचानते हैं. ऐसा कहा जाता है कि यूरोपीय महिलाएं कथित तौर पर ‘शुद्ध बीज’ घर ले जाने के लिए लोगों की तलाश में यहां आती हैं. बता दें कि लद्दाख के बाकी हिस्सों के विपरीत, ब्रोकपास में इंडो-आर्यन विशेषताएं हैं. बता दें कि ये लोग तिब्बतियों के औसत से काफी लंबे होते हैं. साथ ही उनकी गोरी त्वचा, लंबे बाल, ऊंचे गाल और हल्की आंखें हैं. बता दें कि ब्रोकपा जिन्हें डार्ड्स के नाम से भी जाना जाता है. ये लोग लद्दाख के सुदूर और सुरम्य दाह और हनु गांवों में रहने वाला एक स्वदेशी समुदाय है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर विलय के दिन Mahathir Mohamad ने उगला जहर, कहा- कश्मीर के साथ भारत कर रहा गाजा जैसा हाल

महिलाएं करती हैं शुद्ध आर्य होने का दावा

बता दें कि कारगिल से लगभग 130 किमी उत्तर-पूर्व में ये समुदाय रहते हैं. इस जगह को दाह या आर्यन गांव कहा जाता है. द आर्यन सागा नामक एक डॉक्यूमेंट्री ब्रोकपा गांवों में ब्रोकपा पुरुषों के साथ बच्चे पैदा करने के लिए आने वाली जर्मन महिलाओं की कहानी बताती है. उन महिलाओं का मानना ​​​​है कि इस समुदाय ने शुद्ध आर्य जीन को बनाए रखा है. वहीं बता दें कि उनके शुद्ध आर्य जाति होने के दावे की कोई प्रामाणिकता नहीं है. उनके दावों को प्रमाणित करने के लिए न तो कोई डीएनए/आनुवंशिक परीक्षण और न ही कोई वैज्ञानिक उपाय किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में ED की कार्रवाई पर भड़के Mallikarjun Kharge, बोले- BJP को भी भुगतना पड़ेगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.