Prashant Kishore News: क्या अयोध्या में हार के बाद बीजेपी छोड़ देगी हिन्दुत्व का साथ, प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

0

Prashant Kishore News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के नेतृत्व की कमान संभाली है एनडीए की सरकार केंद्र में फिर से बनी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार का विषय चर्चा में है। बीजेपी के लिए यूपी से यह नतीजे आना किसी के लिए अज्ञात था विशेष रूप से अयोध्या में भाजपा की हार के बाद भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या भाजपा के लिए अब हिन्दुत्व का मुद्दा समाप्त हो गया है?

पॉलिटिकल एनालिस्ट प्रशांत किशोर ने इन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है। टीवी आज से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने पहले ही जनवरी महीने में कहा था कि जब राम मंदिर चरण पर होगा तो इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हिन्दुवाद बीजेपी के लिए समाप्त हो गया है।

हिन्दुत्व बीजेपी का कोर हैं- प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर ने कहा कि हिन्दुत्व बीजेपी का कोर हैं वो कॉफी है जिसमें फ्रॉथ (छाग) थोड़ा कम हो गया है इस चुनाव में इसका मतलब ये नहीं की बीजेपी हिन्दुत्व को छोड़कर कुछ करने लगेगी। हम गांव-देहात में जहां पानी नहीं मिल पा रहा है ऐसे में आप जितना विश्व गुरू की बात कर लो राम मंदिर की बात करो सेक्युलरिज्म की बात कर लो कोई तरीका नहीं है कि आप सबको खुश कर सको। प्रशांत किशोर आगे कहा कि बीजेपी हिन्दुत्व पर आगे भी चलती रहेगी बस थोड़ा सा इधर-उधर हो सकता है उन्होंने कहा कि, 2004 में जब वाजपेयी की सरकार हारी थी।

बीजेपी ने अयोध्या को बहुत इतना कुछ दिया

क्या उसके बाद बीजेपी ने हिन्दुत्व को छोड़ दिया अगर तब नहीं छोड़ा तो अब क्यों एक झटके में छोड़ देगी। विपक्ष बस ये सवाल उठा रहा है कि पीएम मोदी गठबंधन की सरकार कैसे चलाएंगे। दरअसल यूपी का अयोध्या लोकसभा सीट बीजेपी के लिए प्रयोगशाला की तरह थी केंद्र और राज्य सरकार ने यहां खूब विकास किया, राम मंदिर बनवाया और इसका पूरे देश में प्रचार प्रसार किया गया। अयोध्या में एयरपोर्ट बना रेलवे स्टेशन बना हाईवे बने होटल्स बने और तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए गए अयोध्या को बीजेपी के लिए सबसे आसान सीट माना जा रहा था बावजूद इसके यहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के इस मंत्री के इस्तीफे की खबर पर क्या बोली कांग्रेस?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.