Prashant Kishor on Tejashwi: बिहार में नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी की. उन्होंने 1 करोड़ नौकरियां देने के साथ ही अग्निवीर जैसी स्कीम को खत्म करने की बात अपने घोषणा पत्र में रखी. एशिया अब इसको लेकर चुनावी रनीतिकार और बिहार में जन सुराज पद यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने जम कर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने इसको प्रकार कई बातें कही. उन्होंने राजद के घोषणा पत्र को झट पट में बनाया हुआ बताया.
क्या बोले प्रशांत
प्रशांत किशोर ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा की जो विद्वान और अनुभवी लोग हैं वो आपको बताएंगे की जब आप झट पट और शॉर्ट कट करते हैं तो आप जीवन में कुछ नही कर पाते हैं. उन्होंने आगे कहा की तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप क्या ही अपेक्षा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सब कुछ झटपट ही पाया है, उन्होंने समाज के लिए कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें:- ईरान ने इसराइल की शिप पर किया कब्ज़ा, मौजूद हैं भारतीय
कही ये बात
चुनावी रनीतिकार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि “किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है. लालू यादव के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे इसे सुधारने की बात कर रहे हैं. उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबू जी यहां पर मुख्यमंत्री थे तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया?” बता दें राजद ने अपने घोषणा पत्र में और भी कई बड़े वादें किये हैं.
ये भी पढ़ें:- जगन मोहन रेड्डी पर हुआ हमला, TDP पर लगा आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।