भारत के ‘Pralay’ से घबराया चीन और पाकिस्तान, DRDO ने किया मिसाइल का सफल परीक्षण
Pralay Missile Test: हिंदुस्तान ने अपने आप को रक्षा के क्षेत्र में और मजबूत कर लिया है. ओडिशा के समुंद्री तट के पास मंगलवार (7 नवंबर) को अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया गया. इस सफल प्रशिक्षण के बारे में एक रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी. बता दें कि प्रलय मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विकसित किया है. रक्षा अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर मिसाइल को लॉन्च किया गया था. मिसाइल ने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया है.
पाकिस्तान-चीन सीमा पर होगा तैनात
बता दें कि रक्षा अधिकारी ने बताया कि समुद्र तट के पास कई उपकरणों से प्रलय मिसाइल के लॉन्चिंग पर नजर रखी गई है. रक्षा अधिकारी ने आगे कहा कि प्रलय मिसाइल 350 से 500 किलोमीटर की कम दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. यह मिसाइल 500 से 1,000 किलोग्राम का पेलोड साथ ले जाने में भी सक्षम है. उन्होंने कहा कि इस मिसाइल को डीआरडीओ ने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के साथ अपनी सीमाओं पर देश की रक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रख विकसित किया है. साथ ही वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा के पास प्रलय मिसाइल को तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के बाद Rahul Gandhi करेंगे Bharat Jodo Yatra, भोपाल से शुरू हो सकती है यात्रा
रूस-चीन की मिसाइलों को टक्कर देगा प्रलय
दरअसल प्रलय मिसाइल के बारे में जानकारी देते हुए रक्षा अधिकारी ने इस मिसाइल की तुलना रूस के ‘इस्केंडर’ और चीन के ‘डोंग फेंग 12’ से की है. बता दें कि इस्केंडर मिसाइल का इस्तेमाल रूस ने यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में किया था. साथ ही प्रलय मिसाइल पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली में मौजूद सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों को भी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें- Rashmika के डीपफेक वीडियो पर Naga Chaitanya का आया रिएक्शन, कहा- टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.